कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी के छापे, कांग्रेस ने कहा…सरकार के इशारे पर काम कर रही है ईडी

Congress Ed

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेताओं के घरों और दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार सुबह छापे मारे गये। ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेसजनों में काफी रोष है। ईडी ने कोयला लेवी घोटाले में कार्रवाई की है। कांग्रेस ने कहा है कि ईडी के साथ ही सारी सरकारी एजेंसियां सरकार के इशारे पर काम कर रही है और इसी आधार पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन से ठीक पहले पार्टी के कई नेताओं के घरों और दफ्तरों पर सोमवार सुबह छापे मारे गये।

पिछले 9 सालों में ईडी ने जो कार्रवाई की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पिछले 9 सालों में ईडी ने जो कार्रवाई की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज्यादा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अडाणी की सच्चाई खुलने और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से हताश हो चुकी भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। पार्टी रायपुर में ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ईडी का इस्तेमाल विपक्ष से प्रतिशोध लेने के लिए कर रही है। मोदी सरकार के इशारे पर ईडी ने पिछले आठ साल में 3010 छापे मारे हैं और इनमें 95 प्रतिशत से ज्यादा छापे विपक्षी दलों के नेताओं के यहां पड़े।

यही नहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। इसी तरह से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी घंटों तक पूछताछ की गई।