शिक्षा से होगा दिव्यांगों का सर्वागीण विकास : जैन

दिव्यांग बच्चो के लिए शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जिसके माध्य्म से दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा में समिलित होकर परिवार , समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है। उक्त सम्बोधन स्नेह मनोविकास विद्यालय बालोतरा द्वारा आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बालोतरा नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने किया।

जैन ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को शिक्षा का बेहतर अवसर नही मिलते जिसके चलते उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिव्यांग की शिक्षा के लिए सरकार के साथ साथ भामाशाह को आगे आना होगा । कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि भवानीशंकर गोड प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद बालोतरा ने अपने संबोधन में कहा कि हमे दिव्यांग बच्चो की शिक्षा हेतु गम्भीरता से प्रयास करना होगा और उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में सामूहिक प्रयास करना होगा।

कार्यक्रम में आये समानित अतिथि समाजसेवी ओम बांठिया ने सवेरा संस्थान जैसलमेर द्वारा संचालित स्नेह मनोविकास विद्यालय के द्वारा मानसिक विमंदित बच्चो हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि लीलाबाई , रामस्वरूप गर्ग अध्यक्ष भारत विकास परिषद, गौतम प्रजापत , अध्यक्ष विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्था बालोतरा द्वारा दिव्यांगों को सम्बोधित कर उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

सहयोगी ज्ञानदिशा विद्यालय के विशाल पटवारी ने बताया इस वर्ष दिव्यांग बच्चो की मदद हेतु जे,सी,आई, ग्रुप, भारत विकास परिषद, बालोतरा, रतनलाल चौधरी, जगदीश पुरोहित, मोहम्मद आरिफ, किशोर , लीला बाई , ओम बांठिया परिवार एव अन्य भामाशाह आगे आये है जो सराहनीय कदम है।

सवेरा संस्थान जैसलमेर के अध्यक्ष सत्यनारायण ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर विद्यालय की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 वर्ष संस्था के प्रयासों से आज 25 मानसिक दिव्यांग बालक बालिकाए इस विद्यालय से लाभाविन्त हो रहे और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-इवोल्व सेलून स्टूडियों का भव्य शुभारम्भ