लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं : बिड़ला

कोटा। कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों की समिति द्वारा दल बदल विरोधी कानून पर तैयार की गई रिपोर्ट पर अक्टूबर-2021 में आयोजित किए जा रहे शिमला सम्मेलन में विचार किए जाने की संभावना है।

इस दौरान कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष, विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संसद देशभर में पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है, ताकि जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।

चाकसू दुर्घटना पर बिरला ने जताया दुख

जयपुर के चाकसू में हुए सड़क हादसे में बारां जिले के निवासी युवकों की मौत पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दु:ख जताया है। बिरला ने कहा कि अपने भविष्य के सपनों को साकार करने जा रहे रीट प्रतिभागियों की सड़क हादसे में मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकसभा अध्यक्ष ने घटना पर मृतकों के परिजनों से वार्ता कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की साथ ही दुर्घटना में घायल युवकों के परिजनों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। बिरला ने सभी रीट प्रतिभागियों से आवागमन के दौरान संयम व सावधानी बरतने की भी अपील की।

यह भी पढ़े-महुइब्राहिमपुर में हरियालो हिंडौन की मुहिम पर पौधरोपण की शुरुआत, 100 पौधे लगाए