ईआईबी ने 5 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बनने जा रही मेट्रो रेल परियोजना में यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) ने 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है। भारत में मेट्रो रेल सेवाओं को मजबूत करने के लिए ईआईबी ने अब तक लगभग 23 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। यूरोपीयन बैंक ने कानपुर मेट्रो से पहले भोपाल, पुणे, बैंगलोर और लखनऊ शहरों में मेट्रो रेल सिस्टम में भी निवेश किया है।

5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने कहा कि कानपुर में बनने जा रहे पहली मेट्रो के लिए बैंक 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगा। कानपुर मेट्रो में यह निवेश यूरोपीय संघ के बाहर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ईआईबी ऑपरेशन है। बैंक, कानपुर शहर में 32.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन के निर्माण कार्य में निवेश करेगा। कानपुर मेट्रो परियोजना में 12 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। इसमें करीब 1,100 नए रोजगार के भी अवसर खुलेंगे। परियोजना से करीब 33 करोड़ लोगों को आने जाने में लाभ मिलेगा।

प्रदेश की दूसरी मेट्रो रेल परियोजना में निवेश

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) लंबे समय तक कर्ज देने वाली संस्था है। इसके सदस्य यूरोपीयन संघ के ही सदस्य हैं। यह बैंक यूरोपीयन संघ के नीतिगत लक्ष्यों की दिशा में योगदान करने के लिए लॉन्ग टर्म वित्तीय सहायता प्रदान करता है। बैंक उत्तर प्रदेश की दूसरी मेट्रो रेल परियोजना में निवेश कर रहा है। इससे पहले लखनऊ मेट्रो परियोजना में भी बैंक ने करीब 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था।

नए रोजगार के अवसर

भारत में ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिए ईआईबी का यह पांचवां निवेश है। यूरोपीय संघ के बैंक ने कानपुर से पहले भोपाल, पुणे, बैंगलोर और लखनऊ शहरों में मेट्रो रेल सिस्टम में निवेश किया है। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के उपाध्यक्ष एंड्रयू मैकडॉवेल ने कहा है कि यूरोपीयन संघ के बाहर बैंक द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश है।

बैंक ने भारत में कानपुर मेट्रो परियोजना से पहले अन्य चार मेट्रो परियोजनाओं भी में निवेश कर चुका है। उनका कहना है कि मेट्रो से जीवन की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और शहर में परिवहन की कम कीमत के माध्यम से बिजनस को बढ़वा मिलेगा। साथ ही साथ नए रोजगार और शिक्षा के भी अवसर पैदा होंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने राज्य में मेट्रो रेल परियोजनाओं के विकास के लिए निरंतर समर्थन दे रहे यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक का इस निवेश के लिए आभार व्यक्त किया है।