नरूका रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित, पांड्या सचिव

अजमेर। राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव शुक्रवार को हुए जिसमें एडवोकेट पुष्पेंद्र सिंह नरूका को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें चुनाव में 157 मत प्राप्त हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भियां राम चौधरी को 69 वोटों से चुनाव हराया। उपाध्यक्ष पद पर अमित कासोटिया निर्वाचित घोषित हुए उन्हें 129 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुरजन लाल मीणा को 16 मतों से पराजित किया।

पुस्तकालय सचिव के पद पर राम रघुनाथ निर्वाचित हुए उन्हें 178 मत मिले जबकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भागचंद भाटी को 112 वोटों से हराया। इससे पहले सचिव पद पर मनीष पांड्या ििनर्वरोध निर्वाचत हुए। रेवेन्यू बार के इतिहास में सचिव पद पर पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

सह सचिव पद पर अक्षय नाथ देवड़ा और कोषाध्यक्ष पद पर घनश्याम सिंह चौहान निर्वाचित घोषित किए गए। अभिभाषक संघ के चुनाव का कार्य चुनाव अधिकारी घनश्याम सिंह लखावत, सहायक चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार पुरोहित और श्रीनिवास बेनीवाल की देखरेख में संपन्न हुए।

यह भी पढ़े-खींवसर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उठे बिजली, पानी के मुद्दे, समाधान के निर्देश दिए