
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मणिपुर की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। तीनों सीटों पर पहले से घोषित दो सीटों के साथ ही सात दिसंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आयेंगे।
चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि स्थानीय त्यौहार, मौसम, सुरक्षा बलों की तैनाती और महामारी के मद्देनजर आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने का फैसला किया है। यह सीटें हैं वांगोई, सेतु (अनुसूचित जनजाति) और सिंगल (अनुसूचित जनजाति)।
चुनाव आयोग ने इससे पहले मंगलवार को बिहार की एक लोकसभा सीट सहित देशभर की 56 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव से जुड़े मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसमें मणिपुर की भी दो लिलोंग और वांगजिंग टेंथा विधानसभा सीटें शामिल थी।