निर्वाचन आयोग ने जयपुर महापौर का परिणाम रोका, मतपेटियां सील

जयपुर ग्रेटर नगर निगम
जयपुर ग्रेटर नगर निगम

हाईकोर्ट ने रद्द किया सौम्या को बर्खास्त करने का ऑर्डर, कहा-सुनवाई का मौका दें

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम के मेयर चुनाव की प्रक्रिया (काउंटिंग और रिजल्ट) पर रोक लगा दी है। इससे पहले आज सुबह हाईकोर्ट ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त करने के सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है। नए घटनाक्रम के बाद पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर के फिर से मेयर बनने की संभावना बढ़ गई है।

23 सितंबर को सरकार द्वारा जारी आदेश को रद्द करते हुए जस्टिस महेंद्र गोयल ने कहा कि सरकार सौम्या को ज्युडिशियल जांच में सुनवाई के मौके देकर नए सिरे से आदेश जारी करेंं। कोर्ट का आदेश सौम्या गुर्जर के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, वहीं सरकार को इससे झटका लगा है। गौरतलब है कि सौम्या गुर्जर ने उन्हें बर्खास्त करने के सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जानकारों के मुताबिक यदि मेयर के चुनाव परिणाम जारी भी हो जाते हैं तो हो सकता है कि यह हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहे।

चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई

सौम्या गुर्जर
सौम्या गुर्जर

इधर, जयपुर ग्रेटर नगर निगम (शहरी सरकार) के मेयर चुनाव में वोटिंग पूरी हो गई है। जानकारी के अनुसार सभी 146 पार्षदों ने मतदान कर दिया है। इससे पहले कई भाजपा पार्षद माथे पर राधे लिखकर वोट देने पहुंचे। पार्टी की मेयर प्रत्याशी रश्मि सैनी भी कुछ इसी अंदाज में मतदान करने पहुंची। वोटिंग की शुरुआत सुबह दस बजे हुई। सबसे पहले कांग्रेसी पार्षद वोट करने पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा पार्षदों को पार्टी के बड़े नेता बाड़ेबंदी से निकालकर लाए।
हालांकि, मत देकर बाहर निकले कुछ पार्षदों ने दावा किया कि वोटिंग के दौरान स्याही नहीं लगाई जा रही है। मतदानकर्मी केवल साइन करा रहे हैं। इससे विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा था कि वे इस मामले पर अधिकारियों से बात करेंगे।

कांग्रेस के पार्षदों को चार-चार के बैच में वोटिंग करने भेजा गया। वहीं, भाजपा के पार्षदों को दो-दो की संख्या में मतदान करने के लिए अंदर भेजा। इससे पहले सुबह बाड़ेबंदी से कांग्रेस पार्षदों को एक बस में नगर निगम लाया गया। वहीं, करीब 11 बजे भाजपा पार्षदों की बस भी मतदान स्थल पहुंची। कांग्रेस ने मेयर पद के लिए हेमा सिंघानिया को, जबकि भाजपा ने रश्मि सैनी को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगला चुनाव गहलोत के चेहरे पर लड़ेगी कांग्रेस!