इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने जयपुर में अपना फ्‍लैगशिप स्‍टोर खोला

हरित क्रांति की लहर पर सवार, नये जमाने के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में से एक और भारत और विश्‍व में ओरिजिनल और एकमात्र इंडो-जर्मन मल्‍टी–ब्राण्‍डेड ई मोबिलिटी फ्रेंचाइजी स्‍टोर चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर में अपना फ्‍लैगशिप स्‍टोर खोला है। यह नया क्‍लासी एवं विशाल शोरूम एम आर एस इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स, 49, भोमिया नगर, अपोजिट जोशी मार्ग,मेन कालवार रोड, झोटवाड़ा में स्थित है। इस स्‍टोर ने राजस्‍थान में कंपनी की रिटेल उपस्थिति को सुदृढ़ किया है। जयपुर में इस फ्लैगशिप स्‍टोर के लॉन्‍च के साथ, कंपनी के राजस्‍थान में 9 परिचालनगत स्‍टोर्स हो गये हैं। यह जानकारी जयपुर में श्री दिनेश कुमार ने दी है।

इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक श्री अमित दास से राजस्‍थान के लिये विस्‍तार योजना पर कहा, “राजस्‍थान हमारे ब्राण्‍ड के लिये बड़ी संभावना की पेशकश करता है, क्‍योंकि इस राज्‍य में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की मांग छुपी हुई है। इस प्रकार अपना सही पार्टनर चुनना भी काफी अहमियत रखता था, जिससे हमें अपने कारोबार के मॉडल को ऊंचाइयों तक ले जाने की समक्षता मिलती हो।

हाल ही में भारत में एक नई क्रांति नजर आ रही है। ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री तकनीक और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए काफी तेजी से बदल रही है। स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में पहल के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च किया गया है। क्योंकि इससे उत्सर्जन काफी कम होता है। ओईएम की बिजनेस रणनीति का अहम हिस्सा बनने के लिए उन्‍होंने काफी लंबा सफर तय किया है। इसके साथ ही कामकाजी लोगों को को आने-जाने के लिए स्वच्छ और किफायती यातायात के साधन उपलब्ध कराना भी बहुत जरूरी है, वे बड़ी संख्‍या में कहीं भी आने-जाने के लिए यातायात के नए-नए साधनों की खोज कर रहे हैं।”

राजस्‍थान में फ्रेंचाइजी के रास्ते से कारोबार के विस्तार का विस्तृत विवरण देते हुए श्री दास ने कहा, “जब आप हमारे साथ साझेदारी करते हैं, हम आपको वाहनों का उचित दाम लगाने में आपकी मदद करते हैं, जिसमें आपको 360 डिग्री गुणवत्ता जांच, बेहतर क्वॉलिटी का आश्वासन, आसान ईएमआई, प्रॉडक्ट को कस्टमर के अनुकूल बनाने की विशेषताओं के साथ बढ़ी हुई वॉरंटी भी ऑफर की जाती है।

जब आप हमारे हाई क्वॉलिटी स्टैंडर्डाइज्ड रिटेल नेटवर्क के तहत काम करते हैं तो हम आपको अपने सभी ब्रांड्स पर समान रणनीति बनाने का ऑफर देते हैं। सिद्धांतों और मूल्यों, अनुपालन में सख्ती के साथ हमारी मजबूत डिजिटल मौजूदगी से आप अपने मन के अनुकूल नतीजे पाने में सक्षम होते हैं। इसके साथ ही 24X7 अलग-अलग ब्रांड्स के लिए एक शानदार और जिंदादिल तरीके से डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है, जिससे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके और बिक्री में सहयोग मिले। कर्मचारियों के अनुकूल और ग्राहकों पर केंद्रित हमारा वर्क कल्चर विश्वास और पारदर्शिता पर आधारित है। जिसकी हम आपकी सभी कारोबारियों में बेहतर ढंग से मदद करते हैं। इनमें कार्य करने की प्रक्रिया, मार्गदर्शन, टेंडर हासिल करना और अकाउंट मैनजमेंट समेत बिजनेस में आगे बढ़ने में लीड प्रदान करना शामिल है।

यह भी पढ़ें-इन्वेस्ट राजस्थान- 2022 चैन्नई रोड शो: 36 हजार 820 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हुए हस्ताक्षर