नाहरसिंघानी में 1.50 करोड़ से बनेगा विद्युत सब स्टेशन

अलवर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नाहरसिंघानी में शिविर लगाया गया। नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुए शिविर में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनी। इससे पहले बलरिया से शिविर स्थल तक डीजे के साथ बाइक रैली निकालकर विधायक डॉ. शर्मा को शिविर स्थल तक ले जाया गया। पंचायत समिति सदस्य कमलकिशोर महला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक ने नवक्रमोन्नत नाहरसिंघानी स्कूल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि नाहरसिंघानी खेल मैदान में विधायक कोष से 10 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। अगले सत्र से नाहरसिंघानी माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा। 1.50 करोड़ की लागत से नाहरसिंघानी और 1.33 करोड़ की लागत से बलरिया में पेयजल व्यवस्थाओं का विस्तार होगा। दो नई पेयजल टंकी व पाइप लाइन का होगा निर्माण होगा। नाहरसिंघानी में 38 लाख से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र व करीब 1.50 करोड़ की लागत से 33 केवी विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा। अगले साल पशु चिकित्सा उपकेंद्र को क्रमोन्नत किया जाएगा। नाथजी आश्रम से मुकुंदगढ़ मंडी तक 1 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनेगी।

इसके अलावा नाहरसिंघानी से दूदाणा का बास होकर डूमरा तक अधूरी सड़क का काम पूरा होगा। नाहरसिंघानी से महला की ढाणी होकर सूर्यनगर(कसेरु) व बलरिया से झाझडिय़ों की ढाणी तक सड़क बनेगी। विधायक कोष से 5 हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा को 71 किलो की फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। शिविर में 10 पट्टे वितरित किये।

इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, सरपंच संतोष देवी, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव, एसीबीईओ जयसिंह कुल्हरी, गुमानसिंह शेखावत. मूलचंद सैनी, सोहनलाल नायक, विद्याधर गुरावा, उपसरपंच सुभाष महला, नजीर? खान, सुरजाराम मीणा, अशोक शर्मा, हीरालाल रेबारी, महेंद्रसिंह मील, महावीर महला, राधेश्याम शर्मा, धूड़ाराम मेघवाल, महावीर महला, रामनिवास सैन, भोपाल बजाड़, धीरज शर्मा, मूलचंद महला, दशरथ शेखावत, पीकेश खारिया, बुधराम नायक, राजेंद्र नेहरा, हरचंद नायक. सद्दाम खां, महेश सैनी, रामकिशन अध्यापक, चुन्नीलाल पूनियां, प्रभु दयाल कड़वासरा, श्रीराम सैनी मौजूद रहे। इससे पहले डॉ. राजकुमार शर्मा ने सीवरेज नाला और नई पेयजल पाईप लाइन का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें- डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने एसई कार्यालय के सामने छठे दिन भी धरना दिया