ट्विटर का नया सीईओ बनने पर भारतीय मूल के पराग को एलन मस्क ने दी बधाई, कहा-भारतीय टैलेंट से अमेरिका को फायदा हुआ

ट्विटर ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को अपना नया सीईओ बनाया है। उन्हें सीईओ बनाए जाने की टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने तारीफ की है। स्ट्राइप कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है।

पैट्रिक कोलिसन ने पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा था, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, आईबीएम, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर के सीईओ भारत में ही पले-बढ़े हैं। टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है। बधाई हो पराग।

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवना में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर खतरा बढ़ा, डब्ल्यूएचओ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई