एपल के एप स्टोर से ट्विटर हटाने की खबर से पिघले एलन मस्क

एलन मस्क
एलन मस्क

अब मामले को गलत फहमी बताने में जुटे ट्विटर के मालिक

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने आईफोन के एप से ट्विटर हटाने के निर्णय के बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क के तेवर ढीले पढ़ गए हैं। एपल फोन से ट्विटर हटाने की खबर के बाद खुद एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ टिम कुक से बात की और मसला सुलझाया। इसके बाद ऐप्पल इंक के एप स्टोर से ट्विटर को संभावित रूप से हटाए जाने के बारे में गलत फहमी दूर हो गई। मस्क ने कहा कि हमने जब इस बारे में टिम कुक से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह महज एक गलत फहमी थी, उन्होंने ऐसा करने पर कभी विचार ही नहीं किया।

जानें क्या था विवाद?

एलन मस्क
एलन मस्क

बता दें कि सोमवार को मस्क ने एपल पर अपने एप स्टोर से ट्विटर को ब्लॉक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था, ट्वीट्स की एक श्रृंखला में यह भी कहा गया था कि एपल ने ट्विटर पर विज्ञापन देना भी बंद कर दिया था। उन्होंने बाद में एक अन्य ट्वीट में कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा, “यहां क्या चल रहा है?” वहीं मस्क के नवीनतम ट्वीट पर टिप्पणी के अनुरोधों का एपल ने तुरंत जवाब नहीं दिया। मस्क के पहले के ट्वीट्स पर एप्पल ने सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कंटेंट मॉडरेशन के नाम पर एप्पल बना रहा ट्विटर पर दबाव

एलन मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंटेंट मॉडरेशन की मांग पर एपल, ट्विटर पर दबाव डाल रहा है। एपल द्वारा की गई कार्रवाई आसामान्य नहीं है, क्योंकि बार-बार अन्य कंपनियों पर भी नियम थोपने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत उसने गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को हटा दिया है। पार्लर को एपल द्वारा 2021 में एप द्वारा अपनी सामग्री और कंटेंट मॉडरेशन को अपडेट करने के बाद बहाल किया गया था।

यह भी पढ़ें : बिलकिस बानो ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा