टेस्ला की ड्राइवरलैस कार का एक्सीडेंट, 2 की मौत, ट्रोल हुए एलन मस्क

Tesla
Tesla

ग्लोबल ऑटो सेक्टर में धाक रखने वाली अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला की ड्राइवरलेस कारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। ताजा मामले में अमेरिका में Tesla की एक कार सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस मामले में कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इस बात से इंकार किया है कि कार में सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के हॉस्टन शहर में टेस्ला की ड्राइवरलेस कार एक पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई और इस दौरान कार में बैठे दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि, हादसे के दौरान कार में ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं बैठा था, ड्राइविंग सीट के बगल में एक व्यक्ति और पीछे की तरफ दूसरा व्यक्ति बैठा था।

क्या कहते हैं एलन मस्क: Tesla के सीईओ और फाउंडर एलन मस्क ने इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से एक यूजर को जवाब देते हुए कहा है कि, “अब तक दिखाए गए डेटा लॉग से ये साफ तौर पर पता चलता है कि, इस कार में ऑटो पायलट इनेबल नहीं किया गया था और इस कार के लिए FSD (फुल-सेल्फ-ड्राइविंग) सिस्टम नहीं खरीदा गया था। इसके अलावा, स्टैंडर्ड ऑटो पायलट को स्टार्ट करने के लिए लेन लाइनों की आवश्यकता होती है, जो कि इस लेन पर नहीं थी।”