देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के त्याग और बलिदान को अपने जीवन में आत्मसात करें

राजसमन्द। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की ओर से रेलमगरा स्थित राजकीय कॉलेज परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट, बीडीओ भुवनेश्वरसिंह चौहान, समाजसेवी माधवलाल चौधरी, भरत जाट, उपसरपंच नवरत्न सेन, योगेश चितारा, रामस्वरूप यादव थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख जाट ने कहा की प्रदर्शनी में हमारे देश को आजाद कराने वाले अनेक महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा है। इन 3 दिनों के दौरान सैकड़ों विद्यार्थी एवं ग्रामवासियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे जानकारी हासिल की। इसके साथ ही हम सभी को उनके जीवन को आत्मसात करना चाहिए।

विकास अधिकारी चौहान ने कहा की पंचायत समिति महानरेगा में आधार सीडिंग एवं मोबाइल फीडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा की भूमिहीन गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने के लिए पंचायत समिति की तरफ से अभिनव पहल करते हुए रेलमगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विहार कॉलोनी बनना प्रस्तावित है। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान पर जानकारी देते हुए कहा की हमें केवल दिखावे के लिए स्वच्छता को नहीं अपनाना हैं। बल्कि अपने कर्म में अपनाना है।

यह भी पढ़ें- पोस्टकार्ड अभियान के जरिए केंद्र और राज्य सरकार को समस्याओं से अवगत कराएंगे व्यापारी