बाएं कंधे की चोट से उभरकर श्रेयस अय्यर से शुरू की प्रैक्टिस, आईपीएल में फिर मिल सकती है दिल्ली की कप्तानी

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्हें मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद श्रेयस आईपीएल के पहले लेग में नहीं खेले थे।

उनके जगह ऋ षभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, श्रेयस की वापसी के बाद आईपीएल लेग-2 में पंत की जगह उन्हें दोबारा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है। दिल्ली फिलहाल 29 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है।

अय्यर ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि, वे मैदान की जगह इंडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथ में जमकर वर्क-आउट भी कर रहे हैं। फिटनेस हासिल करते ही उन्हें नेशनल ड्यूटी के लिए भी बुलाया जा सकता है। दिल्ली की कप्तानी का फैसला हालांकि टीम मैनेजमेंट को लेना है। पर टीम का कोई भी मेंबर इस पर कमेंट करने को तैयार नहीं है।

श्रेयस ने भी कुछ दिन पहले कैप्टेंसी के फैसले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे इस बार में कोई जानकारी नहीं है। यह फैसला टीम के ओनर को लेना है। हालांकि, टीम ने पहले लेग में शानदार प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। मेरे लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है। मेरे लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना ज्यादा मायने रखती है।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड सीरीज पर कोरोना का खतरा, पंत समेत 2 खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया