पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच मुठभेड़, डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

धौलपुर जिले में रविवार देर रात पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने 60 से ज्यादा राउंड फायर किए। हालांकि, फायरिंग के बीच ही डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बीहड़ों में डकैत और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

बाड़ी सदर एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि डकैत केशव गुर्जर डांग क्षेत्र के पगुली गांव में हो रहे एक निर्माण काम में चौथ वसूली के लिए आया था। केशव के साथ उसका भाई और एक साथी मौजूद था। यह खबर पुलिस को मिल गई। इसके बाद पुलिस ने इलाके में दबिश दी तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी 60 राउंड फायर किए। जिसमें केशव गुर्जर और उसके भाई के पैर में गोली लगने की सूचना है।

हालांकि, पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं और डकैत अपने साथियों के साथ भाग निकला। इसके बाद पुलिस की 12 टीमें बीहड़ में तैनात कर दी गई हैं। साथ ही डकैतों की मदद करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के साथ डीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एसएचओ योगेंद्र सिंह और डीएसटी प्रभारी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।