अतिक्रमण हटा 21 साल बाद खुलवाया रास्ता, सैकड़ों लोगों के बनें पट्टे, हजारों हुए लाभान्वित

रमयदलपत में प्रशासन गांवों के संग अभियान

झालावाड़, प्रशासन गांवों के संग अभियान के पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के रमायदलपत में आयोजित शिविर के दौरान 5 दर्जन ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्यवाही करते हुए 21 साल से बंद रास्ता खुलवाया गया।

खसरा नंबर 398 चारागाह भूमि पर रास्ते को दबंगों द्वारा खाई लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था .इससे आसपास के सैकड़ों किसानों को परेशानी होती थी।उपखण्ड अधिकारी के आदेश की पालना में तहसीलदार रामनिवास मीणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया। ग्रामीणों के लिए राहत भरा क्षण था। उन्होंने राज्य सरकार के अभियान और प्रशासन द्वारा की गई

यह भी पढ़ें-डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते रोगियों ने किया प्रदर्शन