इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराया, मोईन अली रहे मैन ऑफ द मैच

इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर, तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब फाइनल और सीरीज डिसाइडर मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मात्र 18 रनों पर उनके दो विकेट गिर गए थे। ओपनर जेसन रॉय 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनका कैच इमाद वसीम की गेंद पर मोहम्मद हफीज ने पकड़ा। वहीं डेविड मलान भी 5 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 59 रन बनाए। बटलर ने इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इनके अलावा मोईन अली ने 16 गेंदों पर 36 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट, इमाद वसीम ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट और हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें-भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कल, भारत प्लेइंग-11 में चहल और कुलदीप को कर सकती है शामिल