इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर हुए, महमूद कर सकते है डेब्यू

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड हेंडिग्ले के लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान ही उनके दाए कंधे में चोट लगी थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वुड ने ज्यादा बॉलिंग नहीं की थी। लीड्स में उनकी जगह साकिब महमूद को मौका मिल सकता है। ऐसा हुआ तो यह साकिब का डेब्यू टेस्ट होगा।

इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वुड फिट नहीं हैं। इस वजह से उन्हें जगह नहीं मिल रही है। हालांकि वे स्क्वॉड में बने रहेंगे। उन्हें अगले 2 टेस्ट में फिटनेस के आधार पर मौका मिल सकता है। 31 साल के वुड का तीसरे टेस्ट के बाद असेसमेंट होगा। वुड चोटिल होने वाले इंग्लैंड के चौथे गेंदबाज हैं।

वुड से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर पहले ही इंजरी के कारण मैच नहीं खेल रहे है। साकिब महमूद को पिछले टेस्ट के दौरान स्क्वॉड में शामिल किया गया था। महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी। वे अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। उनकी एवरेज स्पीड 86 मीटर प्रति घंटा है, जो कि जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बाद सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें-आईपीएल : आरसीबी ने एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को शामिल किया