इंग्लैंड टीम का भारत दौरा फरवरी में, पांच टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट की सीरीज होगी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज यूएई में नहीं भारतीय धरती पर ही खेली जाएगी। फरवरी-मार्च में होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए दोनों देशों के बोर्ड चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही सीरीज का कार्यक्रम जारी होगा।

सीरीज में तीन वनडे, पांच टी20 और चार टेस्ट खेले जाएंंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई सीरीज के लिए कई वेन्यू देख रहा है। चार में से एक टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा सकता है। यहां दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा है, जिसकी क्षमता एक लाख 10 हजार है। मोटेरा में अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है।

इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी श्रीलंका से सीधे भारत रवाना होंगे। इंग्लैंड को 2 जनवरी से श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलनी है। जबकि व्हाइट बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी मार्च में भारत पहुंचेंगे। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-2 में जगह बनाने के लिए ये दोनों टेस्ट सीरीज जीतने होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया की वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आखिरी सीरीज होगी।