इंग्लैंड दौरा : भारतीय पुरूष टीम और महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई

भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम गुरुवार सुबह को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

उसके बाद पुरुष टीम को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भी खेलना है। भारतीय पुरुष टीम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड में ही रूक कर सीरीज की तैयारी करेगी।

वहीं महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट और 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। खिलाडिय़ों को अपने साथ परिवार ले जाने की भी इजाजत बीसीसीआई ने दी है।

दोनों टीमें 19 मई से मुंबई के एक होटल में सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन कर रही थीं, जो कि मंगलवार को खत्म हो गया। गुरुवार को दोनों टीमें लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरेंगी। इसके बाद विराट की टीम साउथैंप्टन और मिताली की टीम ब्रिस्टल के लिए रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-भारतीय टीम के कोच शास्त्री ने कहा-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का विजेता 3 मैचों से चुना जाए