इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमटी, भारत को 195 रनों की बढ़त

इंग्लैंड ने फॉलोऑन बचाया, अश्विन ने झटके 5 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 134 रन पर सिमट गई। भारत को दूसरी पारी में 195 की लीड मिली। लडख़ड़ाती पारी के साथ इंग्लिश टीम ने फॉलोऑन बचा लिया। टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 130 रन की जरूरत थी।

इंग्लैंड के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 और ओली पोप ने 22 रन की पारी खेली। कप्तान जो रूट समेत 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने 4 और डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। इशांत शर्मा को भी 2 और मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बन्र्स को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद लगातार अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। 52 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। 106 रन तक आते-आते 8 खिलाड़ी आउट हो गए थे।

अश्विन ने 5 विकेट झटके

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के संभलने का समय ही नहीं दिया। उन्होंने 4 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर ढहा दिया। उन्होंने ओपनर डॉम सिबली (16), डैन लॉरेंस (9), बेन स्टोक्स (18) और ओली स्टोन (1) को पवेलियन भेजा।

डेब्यू मैच में अक्षर ने रूट का विकेट लिया

डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। उन्होंने अपना पहला शिकार जो रूट को बनाया। रूट (6) का कैच अश्विन ने लिया। अक्षर ने दूसरा शिकार मोइन अली को बनाया। मोइन 6 रन बनाकर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए।

सिराज ने पारी की अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।