इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ढेर, अक्षर ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 205 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी के पहले ओवर में बिना खाता खोले विकेट गंवा दिया। फिलहाल, ओपनर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।

अक्षर ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।

अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने उन्होंने बेन स्टोक्स को रुक्चङ्ख किया। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।

यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट : टी-टाइम तक इंग्लैंड की आधी टीम पवैलियन पहुंची