जेकेके ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की एंट्रीज आरंभ

jkk
jkk

आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त

जयपुर । जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ओर से 19 अगस्त को ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ मनाया जाएगा जिसके तहत ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता और वर्चुअल एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।

जेकेके की इस ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता की एंट्रीज शनिवार से आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता की थीम ‘लॉकडाउन एट होम’ और सब-थीम -लाइफ, रीडिस्कवरिंग् नेचर, सीनियर सिटीजन और पोर्ट्रेचर है।

प्रतियोगिता में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिक और 17 वर्ष एवं उससे कम आयु के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई एंट्री फी नहीं है। सबमिट की गई फोटोग्राफ्स 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच लॉकडाउन के दौरान ली गई होनी चाहिए।

जेकेके की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वर्चुअली प्रदर्शित किया जाएगा

आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक है। प्रतियोगिता के प्रतिभगियों में से एक ओवरऑल विजेता और प्रत्येक श्रेणी में 3 विजेताओं का चयन जेकेके द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की जूरी करेगी। विजेता एंट्रीज को जेकेके की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वर्चुअली प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के लिए एंट्रीज जेकेके की वेबसाइट www.jawaharkalakendra.rajasthan.gov.in और इसके सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म्स – फेसबुक @jawaharkalakendra.jaipur, ट्विटर @JKK_Jaipur एवं इंस्टाग्राम @jawaharkalakendra पर 1 अगस्त से आरंभ होगी। सभी प्रतिभागी अधिकतम 2 फोटोग्राफ्स सबमिट करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जेकेके में वर्चुअल एग्जीबिशन ‘आर्ट्स ऑफ इंडियन ट्राइब्स’ शुरू

प्रति प्रतिभागी का केवल एक ईमेल स्वीकार किया जाएगा। विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट के साथ विशेष रूप से क्यूरेट किए गए पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेताओं की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी और जेकेके वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन का ई-सर्टिफिकेट मिलेगा।