बाड़मेर में शुरू होगा एनवायरमेंटल सर्विलांस – डॉ. सिंह

स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ की टीम ने किया एसटीपी प्लांट का निरीक्षण

बाड़मेर :- भारत सरकार की 28वीं इंडिया एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राजस्थान के 4 जिलों में शुरू होगा एनवायरमेंटल सर्विलांस, इस सर्विलांस हेतु नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कि मुंबई टीम द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गय |

इस सर्वेक्षण में कुडला गांव स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से सैंपल लिए जाएंगे | पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर समीप होने एवं अफगानी नागरिकों के प्रदेश में प्रवेश को लेकर सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे भारत में पोलियो वायरस के पुनः संक्रमण को होने से पहले ही रोका जा सके |

गुरुवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग एवं डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा कुडला स्थित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया, टीम द्वारा वहां पर संचालित लैब मैं सर्विलांस हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया | उक्त निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग से आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार, नगर परिषद के एईएन अनिल गुप्ता, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी एवं कमलेश उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें-वर्चूअल (ऑनलाईन) माध्यम से ली मीटिंग