दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई

राजसमन्द। देश की एकता-अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वर्तमान समय में हर नागरिक को समर्पित होकर काम करने आवश्यकता है। यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो उदयपुर ने राष्ट्रीय एकता जागरूकता अभियान के तहत मोही ग्राम पंचायत में गुरुवार सुबह संगोष्ठी में सहायक निदेशक रामेश्वरलाल मीणा ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सभी नागरिकों का योगदान आवश्यक हैं।

मोही ग्राम पंचायत में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के दौरान आज राष्ट्रीय एकता पर छात्र एवं छात्राओं के बीच तथा महिलाओं के बीच रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं हुई। इसमें स्कूली छात्रों एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

राष्ट्रीय एकता पर रंगोली प्रतियोगिता में अनुराधा पूर्बिया, मंजु खारोल, ललिता मौर्य, गंगा रेगर, जया सुथार, चंदन तिवारी, छगन रेगर एवं लक्ष्मी सैन तथा मेहंदी में रेखा रेगर, पूनम वैष्णव, शंभू कुमारी राव विजेता रही।

पेटिंग में भरत ढोली, नीतेश सरगरा, कुसुम खटीक, कोमल सरगरा, निबंध में दिव्यांशी उपाध्याय, कृष्णा तेली, इशिका पहाडिय़ा, मनीषा भाटी, यमुना कुंवर चौहान विजेता बनी। महिला कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत के कार्मिकों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता रैली की।

यह भी पढ़ें-दो तहसीलदार, 10 रेवेन्यू इंस्पेक्टर व पटवारियों को नवाजा