पुलिस की भूमिका विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता

rajasthan police academy

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा समाज में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने तथा जागरूकता के विचार जानने के उद्देश्य से सोशल मीडिया एवं महिलाओं की सुरक्षा- चुनौतियां एवं पुलिस की भूमिका विषय पर एक निबन्ध प्रतियोेगिता का आयोजन किया है।

जेडीए ने जारी की एडवाईजरी, स्टॉफ को घर से कार्य करने के निर्देश

राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि राजपत्रित एवं अराजपत्रित वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग के लिए 25 हजार रूपये का प्रथम, 15 हजार रुपये का द्वितीय एवं 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

पुलिस की भूमिका विषय पर एक निबन्ध प्रतियोेगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के सभी कार्मिक भाग ले सकते है तथा हिन्दी या अग्रेंजी भाषा में टाईपशुदा प्रविष्टियां 27 मार्च तक राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित निदेशक कार्यालय में भेज सकते है।

प्रविष्टियां राजस्थान पुलिस अकादमी की ईमेल [email protected] पर भेजी जा सकती है। इस सम्बन्ध मेें आवश्यक जानकारी फोन नम्बर 0141-2302131 पर सम्पर्क कर ली जा सकती है।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित

राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता राज्य स्तरीय समिति की गठन किया गया है।  राज्यपाल की आज्ञा से गठित इस समिति के उपाध्यक्ष का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। समिति के सदस्यों में बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के मंत्री अथवा राज्य मंत्री, 2 सांसद, 4 विधायक, मुख्य सचिव, कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अथवा प्रमुख शासन सचिव अथवा शासन सचिव, भारत सरकार के दो प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के चार प्रतिनिधि तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत 4 प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।