यूरो कप : पहला मैच तुर्की और इटली के बीच होगा, सेमीफाइनल और फाइनल लंदन में होगा

यूईएफए यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप और यूईएफए यूरोपियन चैंपियनशिप और यूरो कप टूर्नामेंट 11 जून से शुरू हो रहा है। पहला मैच तुर्की और इटली के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच 12 जून को रात 12:30 बजे से शुरू होगा। इस बार मेन टूर्नामेंट यानी फाइनल्स में 24 टीमें आमने-सामने होंगी। सभी टीमों को 4-4 के 6 गु्रप में बांटा गया है। 11 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा।

इस बार यह टूर्नामेंट 11 देशों के 11 शहरों में खेला जाएगा। इनमें अजरबैजान के बाकू, डेनमार्कके कोपनहेगन, इंग्लैंड के लंदन, जर्मनी के म्यूनिख, हंगरी के बुडापेस्ट, इटली के रोम, नीदरलैंड्स के एम्सटरडैम, रोमानिया के बुखारेस्ट, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग, स्कॉटलैंड के ग्लास्गो और स्पेन के सेविल में मैच खेले जाएंगे।

स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल खिताब बचाने उतरेगी। 2016 में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। अब तक हुए 15 यूरोपियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट्स को 10 टीमों ने जीता है।

जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार टूर्नामेंट जीता। फ्रांस ने 2 बार यूरो कप टाइटल को अपने नाम किया है। जबकि, सोवियत यूनियन, इटली, चेकोस्लोवाकिया, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, ग्रीस और पुर्तगाल ने 1-1 बार टाइटल अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें-यूईएफए यूरो कप का 11 जून से होगा आगाज, खिताब बचाने उतरेगी रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम