यूरो कप : इटली ने बेल्जियम को क्वार्टर-फाइनल में 2-1 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

यूरो कप की दावेदार मानी जा रही इटली की टीम ने वल्र्ड नंबर-1 बेल्जियम को क्वार्टर-फाइनल में 2-1 से हरा दिया। इटली की यह यूरो कप में क्वालीफायर्स और मेन इवेंट मिलाकर लगातार 15वें मैच में जीत थी। यह एक नया रिकॉर्ड है। अब टीम का सामना सेमीफाइनल में 3 बार की चैंपियन स्पेन से होगा।

स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में यह खिताब जीता था। वहीं, इटली 1968 में चैंपियन रह चुकी है। दोनों टीमें 2012 के फाइनल में आमने-सामने आई थी। इटली के लिए इन्सिन्ये और निकोला बरेला ने गोल दागे। वहीं, बेल्जियम के लिए रोमेलू लुकाकू ने पेनल्टी पर स्कोर किया।

इटली ने 23 मार्च 2019 से यूरो कप (क्वालीफायर्स समेत) में सभी 15 मैच जीते हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी के नाम था। उन्होंने 3 सितंबर 2010 से लेकर 22 जून 2012 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे। वहीं, बेल्जियम ने 21 मार्च 2019 से लेकर 27 जून 2021 तक यूरो कप में लगातार 14 मैच जीते थे।

इटली की टीम के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। यूरो कप के मेन इवेंट में इस साल उन्होंने लगातार 5 मैच जीते हैं। उन्होंने फ्रांस (1984), नीदरलैंड्स (1988-92) और चेक रिपब्लिक (2000-04) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

यह भी पढ़ें-महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा