यूरो कप : इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी, फाइनल में इंग्लैंड या डेनमार्क से होगा खिताबी मुकाबला

यूरो कप 2020 में अब फाइनल की जंग शुरू हो गई है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। अब उसका खिताबी मुकाबला 11 जुलाई को इंग्लैंड या डेनमार्क से होगा। दूसरा सेमीफाइनल आज देर रात इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होगा। इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 2012 उसे स्पेन के हाथों ही फाइनल में शिकस्त मिली थी।

इटली 10वीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अब तक जर्मनी ने सबसे ज्यादा 14 बार फाइनल खेला है। वहीं, स्पेन की टीम नॉकआउट राउंड में दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट में पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को शूटआउट में हराया था। यूरो कप में अब तक कोई भी टीम लगातार 2 शूटआउट मैच नहीं जीती है।

पहला सेमीफाइनल इटली और स्पेन के बीच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला। मैच में इटली के लिए फेडरिका किएसा ने 60वें मिनट में दागा। इसके बाद स्पेन के अल्वेरो मोराता ने 80वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में अल्वेरो गोल नहीं कर सके और टीम मैच हार गई।

यह भी पढ़ें-विम्बलडन : हुबर्ट हुरकाज ने डेनिल मेदवेदेव को हराकर किया उलटफेर