यूरो कप : इटली ने पहले मैच में तुर्की को 3-0 से हराया

इटली ने यूरो कप 2020 का आगाज जीत के साथ किया है। रोम के स्टेडियो ओलिंपिको ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने तुर्की को 3-0 से हरा दिया। टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर सिरो इमोबिल और इन्सिग्ने ने 2 शानदार गोल दागे। वहीं, तुर्की के देमिराल ने एक आत्मघाती गोल किया। यह इटली की तुर्की पर पिछले 11 मैच में 8वीं जीत थी। 3 मैच ड्रॉ रहा है।

इटली ने रोम में किसी मेजर टूर्नामेंट में न हारने के अपने रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। इस टीम ने वर्ल्ड कप और यूरो कप मिलाकर स्टेडियो ओलिंपिको में 9 मैच खेले हैं। इसमें से 7 में जीत मिली और 2 मैच ड्रॉ रहा। इस स्टेडियम में पिछले 8 मैच इटली ने विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया है।

इटली की टीम यूरो कप में अपने पिछले 9 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच में से सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं, तुर्की इस टूर्नामेंट में अपने पिछले 5 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच हार चुकी है। इस इटली 1ह्य तुर्की 2000 ओपनिंग ग्रुप स्टेज मैच भी शामिल है। यूरो कप 2000 में भी 11 जून को ही दोनों के बीच मैच खेला गया था।

यह भी टूर्नामेंट का ओपनिंग गेम था। इटली ने यह मैच 2-1 से अपने नाम किया था। इटली के लिए एंटोनिया कोन्ते और फिलिपो इंजाघी ने पेनल्टी पर गोल दागे थे। तुर्की टीम की यह पिछले 21 इंटरनेशनल मैच में तीसरी हार थी। अब तक टीम ने 10 मैच जीते हैं। वहीं, 9 मैच ड्रॉ रहा है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका दौरा : भारतीय टीम का 14 जून से 14 दिन का क्वारंटाइन शुरू होगा