उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर जुलाई माह में होगी परीक्षा

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई माह में परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए है।

आंजना ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/कैशियर के 385 पदों पर 30 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करे। सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में दो बार स्थगित हो चुकी रीट परीक्षा अब 26 सितंबर को होगी, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा