उदयपुर बर्ड फेस्टिवल में प्रदर्शनियों का रहेगा आकर्षण, तैयारियां शुरू

उदयपुर। पक्षी प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा इस तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पक्षीप्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सर्दियों की दस्तक के साथ ही मेवाड़ के जलाशयों में मेहमान परिंदों के आने का क्रम भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

मुख्य वन संरक्षक बी. प्रवीण ने बताया कि मेवाड़-वागड़ की जैव विविधता से जन-जन को रूबरू करवाने और लेकसिटी को बेस्ट बर्डवॉचिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से उदयपुर बर्डफेस्टिवल के तहत इस बार भी विशिष्ट आयोजन किए जा रहे हैं।

 

इन समस्त आयोजनों की तैयारियों के लिए वन विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ पक्षीप्रेमियों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि बर्डफेस्टिवल के तहत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी को देखते हुए जानकारीपरक प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा।