एग्जॉर्डियम- ए पॉलीटिकल डिसकोर्स का उदघाटन हुआ

हथरोई फोर्ट स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शैक्षणिक समारोह एग्जॉर्डियम- ए पॉलीटिकल डिसकोर्स का उदघाटन 3 फरवरी 2021 को हुआ। उद्घाटन समारोह में सामाजिक विज्ञान की रिसर्च पद्धतियों पर एक ऑनलाइन पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्मिता तिवारी, लक्ष्मीबाई कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमृता शिल्पी और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक मामलों के वकील श्री राहुल पावा ने छात्रों को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खेरी मिलाक पंचायत फुलेरा की युवा सरपंच सुश्री ऐश्वर्या सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक विषयों पर शोध की बहुत संभावनाएं हैं और देश के युवा छात्रों को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य रेवरेंट फादर डॉ ए रेक्स एंजेलो ने कहा कि स्नातक कोर्स के दौरान ही रिसर्च पद्धतियों का ज्ञान छात्रों को देने से उन्हें उच्च शिक्षा में काफी सहायता मिलती है।

सभा को संबोधित करते हुए रेवरेंड फादर वर्की पेरेकट, रेवरेंड फादर डॉ रेमंड केरुबिन और रेवरेंड फादर डॉ शैरी जॉर्ज ने छात्रों को एग्जॉर्डियम 2021 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह के पहले दिन डेयर टू स्टार, ड्रा योर डिज़ाइन और नो लूज़ एंड्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं का नाम समापन समारोह में घोषित किया जायेगा।

यह भी पढ़े: बिग बॉस के 10वें सीजन में विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन