भारत की टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीदें बरकरार, 1 जीत और 1 ड्रा की जरूरत

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी कायम रखी है। भारत अब फाइनल में पहुंचने की होड़ में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर फिसल गई है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में कम से कम 2-1 से जीत हासिल करने की जरूरत है। अभी दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं। यानी आखिरी दो टेस्ट में भारत को कम से कम एक जीत और एक ड्रॉ की जरूरत होगी। दोनों मैच जीतने पर भारत और भी बेहतर स्थिति के साथ फाइनल में पहुंचेगा, लेकिन अगर दोनों टेस्ट ड्रॉ होते हैं या एक में भी भारत को हार मिलती है तो फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा।

अगर इंग्लैंड की टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे इस सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0, 3-0 या 3-1 से जीत की जरूरत थी, लेकिन अब पहले दो विकल्प खत्म हो गए हैं।

भारत-इंग्लैंड सीरीज के कुछ नतीजे ऑस्ट्रेलिया को वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकते हैं। अब अगर यह सीरीज 2-2 या 1-1 से ड्रॉ रहती है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी। इसके अलावा अगर इंग्लैंड की टीम यह सीरीज 2-1 से जीतती है तो भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें-भारत की बड़ी जीत, इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, अक्षर ने 5 विकेट लिये