
अलवर। जिले के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा अधिसवीकरण कमेटी मैं जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र भारद्वाज को सदस्य नियुक्त किए जाने पर जिले के पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है । इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त सदस्य देवेंद्र भारद्वाज का स्वागत किया गया द्य इस अवसर पर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित करते हुए देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों की हर संभव मदद करेंगे पत्रकारों की अधिसवीकरण के साथ-साथ प्लॉट आवंटन कराने सहित सभी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किए जाएंग।
स्वागत समारोह में उपस्थित नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न कमेटियों में पत्रकारों को शामिल करते हुए राज्य सरकार ने पत्रकारों के हितों के लिए चार कमेटियों का गठन किया है इससे यह सिद्ध होता है कि राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों के प्रति सकारात्मक सोच के साथ उनके हित के लिए काम कर रहे हैं उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि अलवर जिले में सिर्फ एक बार उनके कार्यकाल में पत्रकारों को रहने के लिए प्लॉट आवंटन किए गए थे इसलिए पत्रकारों ने आज तक याद रखते हैं एवं भविष्य में भी मुझे मौका मिला तो मैं फिर से पत्रकारों को प्लॉट देने में पीछे नहीं हटूंगा द्य अलवर जिले से अधिसवीकरण कमेटी मैं वरिष्ठ पत्रकारों देवेंद्र भारद्वाज को शामिल किया गया है
द्यनवनियुक्त सदस्य देवेंद्र भारद्वाज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए उनके मनोनयन पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है द्य स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं नवनियुक्त सदस्य देवेंद्र भारद्वाज ने कहा है कि पत्रकारों के लिए हर संभव सहयोग करते हुए मदद करूंगा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा द्य अलवर जिले के पत्रकारों ने स्वागत करते हुए उम्मीद बना रखी है उस को पूरा करने की प्रयास करूंगा द्य अगर इसमें असफल रहा तो मैं अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगा पत्रकारों के स्वागत एवं मान सम्मान से मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। स्वागत समारोह में विभिन्न समाचार पत्रों के साथ साथ विविन चैनल संवादाता तथा पत्रकार संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी के 137 वा स्थापना दिवस के अवसर निकाली प्रभात फेरी