विदेश मंत्री जयशंकर तजाकिस्तान के दुशांबे पहुंचे, आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ कर सकते हैं मुलाकात

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की काउंसिल और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर तजाकिस्तान के दुशांबे पहुंच चुके हैं। जयशंकर आज चीनी काउंटरपार्ट वांग यी के साथ मीटिंग कर सकते हैं।

इस दौरान भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। इसके अलावा अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, एस जयशंकर इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर चल रहे विवाद का समाधान निकालने पर जोर दे सकते हैं।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है, कई जगहों से अफगान आर्मी और तालिबान के टकराव की खबरें भी आई हैं। इसी बीच दुशांबे में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर से मुलाकात की। दोनों के बीच पॉलिटिकल, सिक्योरिटी और शांति प्रक्रिया पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- इजरायल कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना