फेसबुक का दावा-जो यूजर बार-बार गलत सूचना या फेक न्यूज फैलाएगा उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने वादा किया है कि जो यूजर बार-बार गलत सूचना या फेक न्यूज फैलाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें ऐसे यूजर्स के फेसबुक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है। फेसबुक ने बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ दंड की शुरुआत की है।

सोशल मीडिया पर गलत सूचना एक ज्वलंत मुद्दा है। ऐसी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों ने कई कदम उठाए हैं। लेकिन कोविड-19 के बारे में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं ने इस मुद्दे की गंभीरता को समझाया है और कंपनियां इस मुद्दे को लेकर गंभीर हुई हैं।

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि गलत या बहकाने वाला कंटेंट कोविड-19 या वैक्सीन, क्लाइमेट चेंज, चुनाव या अन्य मु्द्दों से जुड़ा हो सकता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कम से कम लोगों को हमारे ऐप पर गलत सूचना दिखे। आज से हम व्यक्तिगत फेसबुक अकाउंट से बार-बार की जा रही न्यूज फीड का वितरण कम कर देंगे। इसकी पहचान हमारे फैक्ट चेकिंग पार्टनर्स की ओर से की जाएगी।

यह भी पढ़ें-पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी डोमिनिका में हुआ गिरफ्तार, भारत को सौंपने की तैयारी