दिल्ली में फैक्ट्री में लगी आग, 14 लोग घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को तड़के आग लग गई। जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह ओकाय कंपनी की बताई जा रही है।

फैक्ट्री में लगी आग पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त डीसीपी राजेन्द्र सागर ने बताया कि इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 13 फायर ब्रिगेड कर्मी शामिल हैं। इमारत का पिछला हिस्सा ढह गया है, आग नियंत्रण में है, बचाव अभियान जारी है। घटनास्थल के आसपास मौजूद अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली के दूर दराज के अस्पतालों में आग से जले मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने के उद्देश्य से विशेषज्ञों को भी घटनास्थाल के पास मौजूद अस्पतालों में बुलवा लिया गया है।

बचाव और राहत में मदद देने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य में जुटीं दिल्ली दमकल सेवा और एनडीआरएफ की टीमें अंदर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता दे रही है। दमकल की कई टीमें आग बुझाने में अलग से भी जुटी हुई हैं। भीषण आग के चलते भी अंदर फंसे लोगों को बचाने में खासी परेशानी आ रही है।