FADA ने जारी किया 2020 का व्हिकल रजिस्ट्रेशन डेटा, 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (फाडा)(Federation of Automobile Dealers) Associations of India, FADA) ने 2020 का व्हिकल रजिस्ट्रेशन डेटा जारी कर दिया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2020 में साल-दर-साल आधार पर वाहन रजिस्ट्रेशन में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो चालू वित्तवर्ष में एक महीने में पहली सकारात्मक वृद्धि है. ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने 18.44 लाख वाहन पंजीकृत किए गए। जबकि दिसंबर 2019 में 16.61 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हुए थे।

फाडा के एक बयान में कहा गया है कि वित्तवर्ष 2020-21 में पहली बार दिसंबर महीने में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 11 प्रतिशत (साल-दर-साल) की सकारात्मक वृद्धि देखी गई. एसोसिएशन का कहना है कि त्योहारी मौसम में मांग हुई वृद्धि और नए साल पर कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के कारण दिसंबर महीने में अधिक वाहन पंजीकृत हुए हैं।

  • दोपहिया, निजी वाहनों और ट्रैक्टर श्रेणियों का रजिस्ट्रेशन क्रमश: 11.8 प्रतिशत, 24 प्रतिशत और 35.5 प्रतिशत साल-दर-साल आधार से बढ़ा है।
  • वहीं वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों में 2019 में इसी अवधि को देखें तो क्रमश: 13.5 प्रतिशत और 52 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
  • इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 52.75 प्रतिशत घटकर 27,715 इकाई रह गई, जो दिसंबर 2019 में 58,651 इकाई थी।
  • समीक्षाधीन महीने में ट्रैक्टर की बिक्री 35.49 प्रतिशत बढ़कर 69,105 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 51,004 इकाई थी। 

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह आंकड़े देश में मौजूद 1,437 में से 1,081 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (आरटीओ) में हुए वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर जारी किए हैं। 

रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि चालू वित्तवर्ष में पहली बार दिसंबर में वाहनों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है।