फेक न्यूज़: अपनी मौत की खबर पर भड़के मेजर ने न्यूज़ चैनल को चेताया, माफ़ी मांगे या मुकदमा झेलें

फेक न्यूज़,fake news
फेक न्यूज़,fake news

देश में कोरोना महामारी संकट के बीच फेक न्यूज के मामले भी तूल पकड़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर रंजीत सिंह की मौत की खबर तेजी से फैल गई।

असल में एक चैनल द्वारा इस खबर की स्लाइड चलाई गइ। इस खबर का स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद मेजर रंजीत सिंह को अपने जिंदा होने की घोषणा ट्वीटर के जरिए करनी पड़ी। मेजर रंजीत सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा,

मेजर रंजीत सिंह की मौत की खबर तेजी से फैल गई

आदर्शवादी लोगों मैं जीवित हूं। मैं मेजर रंजीत सिंह (वयोवृद्ध) हूं, अध्यक्ष डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन हूं। चैनल की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने लिखा, माफी मांगे या मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें। मेरे परिवार के सदस्य व्यथित हैं।

मेजर रंजीत सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा

इसके बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मेजर रंजीत सिंह के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग। खुशी है कि आप ठीक हैं सर। यहां आप क्रीज पर लंबी और स्वस्थ पारी की कामना करते हैं।