जयपुर। जयश्री पेड़िवाल इंटरनेशनल स्कूल, महापुरा ने 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सत्र 2020 के छात्रों के लिए विद्यालय प्रशासन, शिक्षक वर्ग एवं 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा भावभीनी स्मृतियों के साथ इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था।
फेयरवेल पार्टी का मुख्य आकर्षण इसकी रोमांचक थीम ‘ब्लैक व गोल्ड’ थी जिसका प्रमुख प्रसंग विद्यालय की विश्वास प्रणाली तथा वैश्विक परिदृश्य में भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने आडिटोरियम को पूर्वी तथा पश्चिमी शैली में सजाकर वैश्वीकरण की सोच को विकसित करने का सन्देश दिया।
इस मौके पर जहां सीनियर्स ने डांस के जरिए अपना टैलेंट दिखाया, वहीं जूनियर्स स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर्स के लिए डांस, गानों एवं गेम्स का आयोजन कर पार्टी में रंग जमा दिया। विद्यालय के निदेशक आयुष पेड़िवाल ने छात्रों के सफल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुये अपना आर्शीवाद दिया।
ये भी पढे: शिव के जैसा चरित्र मनुष्य जीवन का ध्येय: जूली
विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन
उन्होने बताया कि इस सत्र के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक क्षेत्र में अनगिनत उपलब्धियों को हासिल करते हुए विश्व के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विविध श्रेणियों के अन्तर्गत विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर आकर्षक शीर्षक देकर सम्मानित किया गया।
छात्र प्रतिभाओं की ताजपोशी भी
अनुकरणीय छात्र प्रतिभाओं की ताजपोशी भी की गई। सभी शिक्षकगणों ने शुभकामनाएँ देते हुए अपने प्रिय शिष्यों को यह भरोसा दिलाया कि वे मातृ संस्था के प्यार व आशीष से अब पूर्ण आत्मविश्वास के साथ विश्व का सामना करने के लिए तैयार हैं।