राजपुरा हुडान में जलाशय के लिए किसान ने 6400 वर्ग फीट भूमि दान दी, जलाशय बनने से 8 गांवों के 20 हजार लोगों को होगा फायदा

प्रशासन गांवों के संग अभियान-कलेक्टर भी पहुंचे उत्साह बढ़ाने

बीकानेर। शिविर के दौरान नारायण राम मेघवाल और उनके परिजनों ने राजपुरा हुडान में 80 गुणा 80 फुट की जमीन जलदाय विभाग को दान में दी है। इस भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत 200 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इस स्कीम पर 5 करोड़ रुपए व्यय होंगे, जिससे 8 गांव लाभांवित होंगे। जिला कलेक्टर ने इसकी सराहना की तथा माला-साफा पहनाकर दानदाता का अभिनंदन किया।

कलेक्टर ने शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व राहत सामग्री दी। उन्होंने व्हीलचेयर, पेंशन स्वीकृति पत्र, गैर खातेदारी से खातेदारी, खातेदारी सनद, आवासीय घरों के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बीमा पत्र, कृषि यंत्रों एवं घरेलू कनेक्शन की स्वीकृति, मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान किए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद, विकास अधिकारी शीला देवी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, जलदाय विभाग के बलवीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सरपंच मोहनराम चारण आदि मौजूद रहे।

दियातरा संवाददाता के अनुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत दियातरा गांव में शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों के बकाया कार्य किए गए। शिविर प्रभारी एसडीएम प्रदीप चाहर ने बताया कि 158 नामांतरण, 144 खाता शुद्धिकरण, 22 खाता विभाजन कर 59 लाभान्वित का कुल रकबा 189.42 हैक्टेयर भूमि, 2 गैर खातादारों को खातेदारी दी गई। वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा 342 ग्रामीणों के कोविड प्रथम डोज तथा 489 द्वितीय डोज दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 93 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता झंवर लाल सेठिया, किशन सिंह, घेवर सिंह, खेमाराम, भंवर लाल सिंवर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुला ने उचियारङा के निवास पर की आत्मीय मुलाकात