योगी सरकार ने उठाया किसान आंदोलन खत्म करने का बीड़ा, बॉर्डर पर उतरे अर्धसैनिक बल, फफक पड़े टिकैत

नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा के बाद अब यूपी सरकार ने किसान आंदोलन को लेकर सख्ती दिखा दी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बॉर्डर खाली करवाने के आदेश जारी कर दिये हैं। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराएगी। योगी सरकार ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जिलों के बॉर्डर से हटाया जाएगा. न मानने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

इसे लेकर सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गृह विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। धरनास्थलों के बिजली-पानी काटकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। इतना सब देखकर किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से बातचीत करते हुए फफक पड़े, राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहीं बैठे रहेंगे, गांव से पानी आएगा तभी पीऊंगा। देश ने मुझे झंडे दिए तो पानी भी देगा।

राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे और सरकार से बातचीत होने तक धरनास्थल खाली नहीं करेंगे। प्रशासन ने पानी और बिजली की आपूर्ति सहित बुनियादी सुविधाओं को हटा दिया है। हमें अपने गांवों से पानी मिलेगा।