किसान और मजदूर एक साल से सड़कों पर, काले कानून थोपने पर अड़ी है केंद्र की भाजपा सरकार : खाचरियावास

बीकानेर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश के किसान और मजदूर एक साल से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हमें कृषि कानून नहीं चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार अड़ी है कि कानून देकर ही मानेंगे। केंद्र में पहली बार बहुमत से बनी भाजपा सरकार से लोगों की उम्मीद थी कि युवा, किसान और मजदूर वर्ग के लिए बड़ी योजनाएं आएंगी, लेकिन हो उलट रहा है। सरकार को सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तों पड़ी है।

खाचरियावास सोमवार को पारस तिराहा के पास गुजराती भवन में राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का एकमुश्त भुगतान करने की योजना पर सरकार काम कर रही है।

सातवें वेतन आयोग का लाभ भी जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कर्मचारियों की मांगें मुख्यमंत्री से पहुंचाने की बात कही। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने रोडवेज श्रमिकों की मुख्य मांग सातवां वेतनमान लागू करने एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों के भुगतान की जानकारी दी।

इस बीच रोडवेज मजदूर इंटक की कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। इसमें संरक्षक जगदीश राज श्रीमाली, संयोजक आलोक दुबे, अध्यक्ष पुष्पेंन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लाभचंद खटीक, महासचिव बनवारी लाल, कोषाध्यक्ष ग्यारसी लाल, प्रवक्ता मनोज अग्निहोत्री, सलाहकार शंकरलाल शर्मा, मीडिया प्रभारी वन्दना मेघवाल का मनोनयन हुआ।

यह भी पढ़ें-जयगच्छीय महासती नंदकंवर महाराज का 27वां स्मृति दिवस श्रद्धा से मनाया