चीन में 60 से 70 साल की 25 महिलाओं के समूह फैशन ग्रैंडमाज ने धूम मचाई

जिंदगी की सीख भी दे रहीं चीन में 60 से 70 साल की 25 महिलाओं के समूह ‘फैशन ग्रैंडमाज ने धूम मचा रखी है। ये बुजुर्ग महिलाएं इंफ्लुएंसर बनकर इंटरनेट पर जीवन जीने के तरीके और कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखती हैं।

गु्रप की महिलाएं ऑनलाइन कल्चर में रमी युवा पीढ़ी को ज्ञान, प्रेम और विवाह के बारे में बता रही हैं। साथ ही वे लोगों की जिंदगी में पॉजिटिविटी भरने लगी हुई हैं। 76 वर्षीय सांग शिऊजू पिछले दो साल से इस ग्रुप की सदस्य हैं।

वे बताती हैं- हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती, आप जिंदगी भर खुशहाल और सकारात्मक रह सकते हैं। इसके लिए यह गु्रप फैशन शो की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रेरणादायक मैसेज के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है।

हमारे युवा प्रशंसकों का कहना है नानी, दादी की उम्र की महिलाओं को इतने फैशनेबल और खुशहाल जिंदगी जीते देखकर अब हमें उम्र बढऩे या बुढ़ापे का डर नहीं लगता।

यह भी पढ़ें-इजरायल में भी गृह युद्ध के आसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और इस्लामिक देशों की बैठक