ग्राम्यांचलों में लोक राहत के उत्सव बनते जा रहे हैं, प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर

जैसलमेर, गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्याओं के समाधान और विकास की नवीन दिशा-दृष्टि प्रदान करने के लिए संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान सीमावर्ती जैसलमेर जिले में ग्राम्य उत्सव के रूप में पहचान बनाने लगे हैंं।

इनमें एक ओर जहां ग्रामवासियों के सोचे हुए और लम्बित कामों को आकार मिल रहा है वहीं समस्याओं के समाधान के साथ ही सामाजिक सरोकारों के निर्वाह एवं ग्रामीणों को उनके भले की योजनाओं से जुड़ने के लिए सुनहरे अवसर के रूप में उपयोगी सिद्ध होने लगे हैं।

श्रमिक परिवार ने पाया सम्बल

प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जैसलमेर शहर की समीपर्वी बड़ाबाग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर श्रमिक श्री खेताराम के लिए खुशियां लेकर आया। श्रमिक श्री खेताराम पुत्र श्री केसराराम ने अपने बच्चों को श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल योजना में सहायता के लिए कुछ माह पहले आवेदन किया था लेकिन नियमों के अनुसार पात्रता के लिए जरूरी दस्तावेजों के अभाव में आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाया था।

अभियान के बारे में सुनकर श्री खेताराम बड़ाबाग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में पहुंचा और वहाँ प्रभारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी श्री दौलतराम चौधरी के समक्ष अपनी बात कही और जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस पर श्रम विभाग की ओर से सारी कार्यवाही पूरी कर श्री खेताराम के दो बच्चों पुत्र स्वरूप को निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल योजना में 9 हजार रुपए एवं पुत्री भावना को इस योजना में 10 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

उपखण्ड अधिकारी श्री दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र सान्दू एवं बड़ा बाग ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जसोदा ने श्री खेताराम को स्वीकृति पत्र सौंपा।

शिविर में हाथों हाथ स्वीकृति से प्रसन्न श्री खेताराम कहते हैं कि इससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं परवरिश में सम्बल प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने सरकार एवं शिविर संचालकों का आभार जताया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में जोड़कर लाभान्वित करने का काम प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।

आवासीय पट्टा पाकर फूला न समाया चन्द्रप्रकाश

बड़ाबाग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में चन्द्रप्रकाश/भीखाराम माली भी लाभान्वितों की कतार में शामिल है। चन्द्रप्रकाश के आवेदन पर सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी ने आवासीय पट्टा सौंपा। चन्द्रप्रकाश ने इसके लिए मुख्यमंत्री की तारीफ की और कहा कि ये शिविर ग्रामीणों की जिन्दगी में खुशियां भर रहे हैं। बाद में चन्द्रप्रकाश ने सेल्फि में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों संग अपनी फोटो खिंचवा कर खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सव एवं ईपीएफओ के ई नॉमिनेशन हेतु उद्योग संघ में हुई परिचर्चा