जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर और मिनी ट्रक में भीषण टक्कर, ड्राइवर व हेल्पर जिंदा जले

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू पुलिस थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर ट्रेलर और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई। पुलिया के ऊपर हुए इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग में ट्रेलर का ड्राइवर व हेल्पर जिंदा जल गए। दूसरे मिनी ट्रक में मौजूद दोनों युवकों ने कूद कर जान बचा ली। ड्राइवर व हेल्पर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

हादसा दूदू पुलिस थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर पुलिया के ऊपर शुक्रवार सुबह हुआ। दोनों वाहन जयपुर से अजमेर की ओर आगे-पीछे जा रहे थे। पुलिया पर तेज गति में आगे चल रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पीछे आ रहे एक मिनी ट्रक ने भी ट्रेलर को टक्कर मार दी। आगे चल रहा ट्रेलर तेज गति में निकल गया, लेकिन दूसरे ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। ट्रेलर के अंदर ड्राइवर व हेल्पर फंसे रह गए। दोनों गाड़ी में ही जिंदा जल गए। पीछे के मिनी ट्रक में भी आग लग गई। उसमें बैठे दोनों युवक कूद कर जान बचा कर भागे। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ।