पांचवी सीनियर व जूनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक

उपरोक्तविषर्यान्गत निवेदन है दिनांक 7/02/2021 को पाली जिला कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मूल सिंह जी भाटी की अध्यक्षता में एसोसिएशन की आम बैठक का आयोजन जय जगदम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि पांचवी सीनियर व जूनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 12 से 14 फरवरी तक राजपूताना क्लब की मेजबानी में आयोजन किया जायेगा।

सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का वजन पुरुष वर्ग 85 किलो व महिला वर्ग 75 किलों से अधिक नही होना चाहिए। जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का वजन बालक वर्ग में 70 किलो व बालिका वर्ग में 65 किलो से अधिक नही होनी चाहिए। बालक व बालिकाओं की आयु 20 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। दोनो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पाली जिले की सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन पांचवी सीनियर व जूनियर पाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडि़यों में से किया जायेगा।

क्लबों को अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर 11 फरवरी तक सचिव ओम प्रकाश मेवाड़ा व राजपूताना क्लब के अध्यक्ष प्रेम सिंह गादेरी के पास करवाना अनिवार्य होगा। आम बैठक में चैयरमैन चुन्नी लाल पटेल, अजीज भाई, गोविन्द बी.चौधरी, प्रेम सिंह गादेरी, भवंर लाल चौधरी, मोबिन सोढ़ा उपाध्यक्ष, लक्ष्मण चौहान, शरीफ खान, संयुक्त सचिव एवं दिपेन्द्र सिंह राठौड़,लाल सिंह राठौड़, राईदीन, गुलाब राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े: भारत पर बढ़ा फॉलोऑन खतरा, 5 विकेट गिरे, पंत-पुजारा ने अर्धशतक जड़ा