सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में चार्जिंग के दौरान शॉट सर्किट से आग, आठ की मौत

Telangana_Fire ev scootor showroom
Telangana_Fire ev scootor showroom

हैदराबाद।  तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे का भी एलान किया है।

पासपोर्ट ऑफिस के पास एक चार मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण बना।  बताया जा रहा है कि शोरूम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा रहा था।  इसी के कारण शॉट सर्किट होने से आग लगी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग लपटों और धुओं में डूब गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आग का गुबार इतना ज्यादा उठा कि इलाके में चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया है। हादसा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।

Telangana Fire ev scootor showroom
Telangana Fire ev scootor showroom

डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया, पहले छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में दो अन्य की मौत सामने आई है। उन्होंने बताया, ज्यादातर की मौत दम घुटने की वजह से हुई। अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। उन्होंने बताया, घटना में सात लोग घायल हुए हैं। जांच में सामने आया है कि आग लगने के वक्त लॉज में करीब 24 लोग थे।

लॉज में भर गया धुंआ

अधिकारियों ने बताया, शोरूम के ऊपर लॉज भी स्थित है। आग लगने के कारण पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने स्कूटर जल कर खाक हो गए।

पीएम मोदी ने जताया शोक

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये के भुगतान का एलान किया।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में तमिलनाडु में इसी तरह की घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था।  इसके कुछ ही देर बाद शो रूम में अचानक आग लग गई थी।  धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया था।  इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गये थे।