कॉलेजों में एडमिशन के लिए फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट आज आएगी

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए फस्र्ट कट ऑफ लिस्ट आज शाम तक आ सकती है। सूची पहले मंगलवार को जारी होनी थी लेकिन अवकाश होने के कारण इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में यूजी कोर्स सहित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा में मिलाकर सात हजार सीटें हैं जिनके लिए 46 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

इस बार पर्सेंटेज के आधार पर होंगे एडमिशन

इस बार 12वीं क्लास के पर्सेंटाइल के बजाय पर्सेंटेज के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। क्योंकि सरकार ने कोरोना में पर्सेंटाइल हटाने का निर्णय किया था। जयपुर में राजस्थान बोर्ड से पास होने वाले स्टूडेंट्स की बात करें तो साइंस में 33,730 कॉमर्स में 8,609 और आर्ट्स में 56,947 हैं। इसके अलावा सीबीएसई के भी स्टूडेंट्स हैं।

यह भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा

प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा नामांकन

सेशन 2019-20 में प्रदेश के यूनिवर्सिटी कॉलेजों में 11,96,501 स्टूडेंट्स के नामांकन हुए थे। इनमें आर्ट्स में 7,88,244, साइंस में 278896 और कॉमर्स में 100645 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं लॉ में 26,287 स्टूडेंट्स थे।